रक्सौल: रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर में राजद नेता रामबाबू यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया
मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के लक्ष्मीपुर में राजद नेता रामबाबू यादव ने चूड़ा दही भोज का आयोजन किया।भोज में शहर के गणमान्य लोग के साथ राजद कार्यकर्ता व मीडिया बंधु भी शामिल हुए।इस दौरान राजद नेता सभी लोगों को भोज भरोसा व खाने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। राजद नेता श्री यादव ने बताया कि भोज करने से आपसी भाईचारा कायम होती है।