चिड़ावा: पिलानी में विधायक कोटे से निर्मित ट्यूबवैल का शुभारंभ, वार्डवासियों ने विधायक पितराम सिंह काला का जताया आभार
पिलानी के वार्ड नं 35 स्थित कटारियों की ढाणी में विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवैल का शुभारंभ विधायक पितराम सिंह काला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनफूल सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंडित, प्रेम प्रकाश मोयल, संत कुमार चावला, प्रदीप झाझडिया, रणधीर गोठवाल, अनिल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।