बकानी: बखानी नगर के बस स्टैंड पर व्यवस्थित यातायात के चलते पल-पल में लग रहा जाम, आम जन परेशान
बखानी नगर के बस स्टैंड पर ए व्यवस्थित यातायात के चलते लग रहा पल पल में जाम आम जन परेशान . झालावाड़ ज़िले की बखानी क़स्बे मे गुरुवार शाम 5 बजे देखा गया की बस स्टैंड पर अव्यवस्थित यातायात के चलते पल पल में जाम के हालात बन रहे हैं जिससे आमजन को पैदल चलने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि अस्पताल रोड हिमाचल पुर रोड व मुख्य बाज़ार में दुकानों के बाहर 1 व्यवस्थित तरीक़े से वाहन को खड़ा कर देने से रास्ता सैकड़ा हो जाता है और इससे जाम के हालात बन जाते हैं जिसका सम्पूर्ण जगह वीडियो में देख सकते हैं