भीलवाड़ा: यातायात थाने के बाहर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालन करने की अपील की
भीलवाड़ा में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति शहर के लोगों में जागरूकता पहुंचे। इसको लेकर भीलवाड़ा की यातायात शाखा ने शुक्रवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाबूलाल के निर्देशन में यातायात थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल लेकर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संदेश दिया है और लोगों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करी।