चच्योट: नाचन में कांग्रेस नेता नरेश चौहान ने कहा, मंदिर टांडा गुरु रविदास गुरुद्वारे के लिए रहेगा बेहतर योगदान
Chachyot, Mandi | Oct 20, 2025 नाचन में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नरेश चौहान ने सोमवार दोपहर 3 बजे कहा कि मंदिर टांडा गुरु रविदास गुरुद्वारे में जो योगदान दिया है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि हम भी इस गुरुद्वारे के लिए सहयोग करेंगे और यथासंभव मदद गुरुद्वारे की सेवा के लिए करेंगे।