नगड़ी: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने जगरनाथपुर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी
Nagri, Ranchi | Sep 15, 2025 जगरनाथपुर मंदिर के जिर्णोद्धार कार्य का आधारशिला सोमवार शाम करीब चार बजे खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रखी। इस मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा है कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार सभी जाति और धर्म पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जगरनाथपुर मंदिर जिर्णोद्धार का कार्य होने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटक एवं पुजारियों को सुविधाएं उपलब्ध होग।