झांसी: झांसी के खिलौना मल्टीप्लेक्स में पहुंचे दीवाने, मूवी के एक्टर हर्षवर्धन राणे
Jhansi, Jhansi | Nov 2, 2025 झांसी में रविवार की दोपहर 1:30 बजे बॉलीवुड एक्टर और 'एक दीवाने की दिवानीयत' मूवी के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे फ़िल्म के प्रमोशन के लिए झांसी पहुंचे हैं। यहां उनके सैकड़ों फैन्स उन्हें देखने के लिए होटल और खिलौना मल्टीप्लेक्स के बाहर जमा हो गए। यहां फैंस का प्यार देखकर हर्ष भी खुद को रोक नहीं पाए और पिक्चर हॉल के छज्जे पर सीढ़ी के सहारे चढ़ गए ।