मानिकपुर: जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, कुल्हाड़ी से 1 घायल, मारकुंडी पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया
मारकुंडी के इटवा डुड़ैला में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मारकुंडी पुलिस पीड़ित के इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर मानिकपुर CHC लेकर पहुची थी, पीड़ित परशुराम पुत्र चुनबाद प्रसाद मिश्रा नि0 इटवा डुडैला ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि मामला घर के सामने पड़ी जमीन विवाद से संबंधित है,पड़ोस के चार लोग तीरथ प्रसाद, शिवकुमार, बालकुमार व कल्लू द्वारा मारपीट गया है।