भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित मेन रोड में तेज़ रफ़्तार दो कार अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जानकारी अनुसार सौंदा बस्ती के तीन युवक JH24L-4920 अल्टो कार में सवार होकर भुरकुंडा बाजार से सौंदा बस्ती की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा सौंदा डी की ओर से रामगढ़ के दो युवक 1,20 होंडई कार से रामगढ़ की ओर जा रहा था जिस बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गया