खूंटपानी: केंदूलोटा में बिजली का खंभा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, प्रखंड प्रमुख ने लिया जायजा
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत केंदूलोटा में विगत एक सप्ताह पहले विद्युत विभाग का बिजली पोल एक घर में गिर जाने से पदमनी गोप का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को दी. वही सूचना मिलते ही गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा उक्त गांव पहुंचे. वहीं क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि