मनिया: गांव दुल्हारा में पाइप लाइन डालकर सड़क ठीक करना भूला ठेकेदार, 1 साल से मुख्य मार्ग में हो रहा है कीचड़
Mania, Dholpur | Sep 26, 2025 मनियां इलाके के गांव दुल्हारा में जल जीवन मिशन के तहत करीब 1 साल पहले ठेकेदार की ओर से पानी की पाइपलाइन डालने के लिए आरसीसी खरंजे को खोदा गया था। जिसे पाइपलाइन डालने के बाद नियमानुसार ठीक किया जाना था। लेकिन करीब 1 साल का समय गुजर जाने के बाद भी ठेकेदार ने इसे ठीक नहीं किया है। जिससे गांव में अस्पताल से लेकर आंगनबाड़ी तक के मुख्य रास्ते पर भारी कीचड़ और दलदल