उजियारपुर: 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, वोटरों की चुप्पी से बढ़ी प्रत्याशियों की परेशानी
उजियारपुर के 15 प्रत्याशियों की किस्मत इबीएम में कैद हो गई है चुनावी समीकरण अब चाय पानी की दुकानों पर सज रही है। लोग हार जीत की गणना कर रहे हैं लेकिन किसी भी पक्ष के लोग अपने जीत के पुख्ते दावे पेश नहीं कर रहे हैं।