हंटरगंज: हंटरगंज में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रखंड प्रशासन ने घाटों का निरीक्षण किया, व्रतियों के लिए सुविधा होगी सुनिश्चित
*हंटरगंज में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर,प्रखण्ड प्रशासन ने किया छठ घाटों का निरक्षण,व्रतियों के लिए सुनिश्चित होगी सारी सुविधाएं*  हंटरगंज(चतरा):  चार दिवसीय लोक आस्था, सूर्य उपासना का महापर्व  छठ पूजा का शुभारंभ शनिवार को नहाए खाए के साथ हो रहा है। छठ पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसे  लेकर जिला प्रशासन सहित हंटरगंज प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सक्र