आज दिन गुरुवार 18 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तामिया के पुलिस थाना माहूलझिर के ग्राम पंचायत खाचरी तरफ स्थित देनवा नदी के समीप भट्टी गर्म होती हुई पुलिस दिखी तत्काल कार्यवाही करते हुए दो अवैध शराब की भट्टी और शराब बनने वाला पुलिस को देख फरार हो गया मौके पर करीब 150 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया है और शराब भट्टी तोड़ी गई है कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र पवार