घाटमपुर: तिवारीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर की पोषण वाटिका कुपोषित, सब्जी की जगह उगी घास
भीतरगांव ब्लाक के तिवारीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर बनी पोषण वाटिका में सब्जियों की जगह घास उग आई है। अधिकतर स्कूलों की जमीनी रिपोर्ट यही है। जिम्मेदार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। वाटिका से सब्जी न मिल पाने से बाजारों से खरीदकर मिड डे मील में प्रयोग किया जा रहा है।बीडीओ ने सोमवार शाम 6बजे बताया सफाई कराने के लिए टीम लगाई गई है।