थाना गोवर्धन के गांव भवनपुरा निवासी रामनारायण का पत्नी से विवाद चल रहा है,जिसकी काउंसिलिंग नोहझील पुलिस द्वारा की जा रही है,28 दिसम्बर 2025 को रामनारायण अपने जीजा तालगढ़ी निवासी उमाशंकर के साथ नोहझील थाने से लौट रहा था,तभी कस्बा नोहझील में मांट रोड पर रामनारायण के साले कपिल व चचिया सुसर महेश व पांच अन्य लोगों ने रोक लिया और लाठी डंडों से मारपीट की।