पटियाली: पटियाली कस्बा के हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में विशाल दंगल का आयोजन, पहलवानों ने आजमाए दाव-पेच
पटियाली कस्बा के हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में विशाल दंगल का आयोजन कराया गया। दंगल का शुभारंभ मुख्यातिथि भाजपा नेता डॉ. शिवप्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। कमेटी ने मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट, फूलमाला और पटका पहनाकर सम्मानित किया। दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने दाव पेंच आजमाए, कमेटी ने पहलवानों को इनाम वितरित किया।