हरिद्वार: इक्कड़ में अजगर पकड़ने गए वन विभाग के स्नैक रेस्क्यूर तालिब पर अजगर ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
सोमवार दोपहर 3 बजे करीब इक्कड़ में लोगों की सूचना पर अजगर पकड़ने गए वन विभाग के स्नैक रेस्क्यूर तालिब पर अजगर ने जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में वे बाल बाल बच गए। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर अजगर मौजूद था, वहां काफी भीड़ होने के चलते यह हादसा हुआ। इन दोनों बड़ी संख्या में सरीसृप जीव निकल रहे हैं।