शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गेनाणगढ़ चाबा मे पेंशन करवाने का झांसा देकर फर्जी तरीक़े से जमीन का बेचान नामा करने पर पीड़ित ने इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी पुस्तैनी जमीन का प्रियंका कुमारी के नाम फर्जी बेचान नामा करवा दिया गया।