उदयपुर: उदयपुर वन परिक्षेत्र के हनुमान मंदिर अमली आमा जंगल में 13 हाथियों का दल कर रहा विचरण, वन विभाग लोगों को कर रही सतर्क
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणगढ़ केदमा रोड के हनुमान मंदिर के पास अमली आमा जंगल में 13 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।हाथियों को पहुंचने से आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम मौके डटी हुई है और ग्रामीणों को जंगल जाने से रोककर हाथियों से दूर रहने समझाइश दी जा रही है।