कटंगी: निदान क्लिनिक केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों को मिला मुफ्त इलाज
कटंगी शहर के मुंडीवाडा रोड पर स्थित निदान क्लिनिक हेल्थ केयर सेंटर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गया। इस शिविर में कटंगी और तिरोड़ी सहित अन्य तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पहुंचे 400 से भी अधिक लोगों को निशुल्क उपचार प्रदान किया गया। रविवार की शाम 7:00 बजे नवदीप चूरहे ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल शाम तक मरीज पहुंचे।