नरपतगंज: पिथौरा वार्ड 8 में मारपीट में तीन महिलाएं घायल, थाना में दिया आवेदन
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिथौरा पंचायत के वार्ड 8 में तीन महिला घायल हो गई ।घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद नरपतगंज में भर्ती कराया। जहा इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुच प्रथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया।