कर्वी: गढ़चपा जा रहे ई-रिक्शा को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, रिक्शा चालक का पैर टूटा
बुधवार गुरुवार देर रात करीब 11बजे सरैया से अपने गांव गढ़चपा जा रहा ई रिक्शा चालक तुलसीदास नि0जर्कापुरवा गढ़चपा को गढ़चपा मुख्य सड़क में सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया,जिससे चालक रिक्शा समेत पलट गया,नीचे दबकर चालक बुरी तरह घायल हो गया ,घायल को एंबुलेंस से CHC में भर्ती करवाया गया,डॉ0 ने प्राथमिक इलाज कर रात 1 बजे हायर सेन्टर रेफर कर दिया है।