सिसई: कार्तिक उरांव स्कूल, टंगरा टोली में कार्तिक जत्रा मनाया गया, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे सैकड़ों लोग
कार्तिक उरांव स्कूल टंगरा टोली परिसर में मनाया गया कार्तिक जत्रा, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे सैकड़ो खोड़ा दल ।सिसई प्रखंड क्षेत्र के टंगरा टोली स्थित कार्तिक स्कूल परिसर में बुधवार शाम 4:00 बजे के आसपास कार्तिक जतरा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में खोड़ा दल अपने पारंपरिक वेशभूषा में आए हुए थे। नगाड़ा मांदर और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों