चितरा कोलियरी मे संडे ड्यूटी की कटौती पर रविवार शाम 3 बजे तक कामकाज ठप रहा व कोलियरी कर्मी 2 खेमे में बंट गए। वहीं जानकारी होने पर 1 खेमा के पक्ष में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह व दूसरे खेमे में पूर्व स्पीकर एसएस भोक्ता, MLA प्रतिनिधि राहुल सिंह, प्रशांत शेखर पहुंचे। दोनों खेमों ने GM एके आनंद व खनन अभिकर्ता यूपी चौधरी से घंटों अलग अलग वार्ता पर कामकाज चालू हुआ।