सिहोरा: सिहोरा वासी पुराने बस स्टैंड पर जिला की मांग के लिए खून के दीये जलाएंगे
सिहोरा जिला बनाए जाने का आंदोलन लगातार जारी है।विधायक सांसद बार बार केवल आश्वासन देते है।नाराज सिहोरा वासियों ने दीपावली से एक दिन पूर्व कल 19 अक्टूबर को सिहोरा बसस्टेंड में खून के दिए जलाकर अपना विरोध व्यक्त करने की घोषणा की है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के विकास दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम 6 बजे से पुराना बस स्टैंड मैं खून के दीपक जलेंगे।