गिरिडीह: गिरिडीह सदर अस्पताल में बिजली गुल होने से अफरा-तफरी, मारपीट में घायल व्यक्ति लाया गया
गिरिडीह के सदर अस्पताल में रविवार देर शाम को 9 बजे कुछ घंटों तक बिजली नहीं रहने से अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान मारपीट में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया, लेकिन बिजली गुल होने के कारण डॉक्टरों और स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मजबूरी में मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज किया गया।