सांगोद: मोईकलां पीएचसी पर लंबे समय से डॉक्टर की कमी,ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सही से इलाज, डॉ. लगाने की मांग #jansmasya
Sangod, Kota | Nov 7, 2025 सांगोद के मोईकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 15 माह से डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। मोईकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक को करीब 15 माह पूर्व प्रतिनियुक्ति पर सीमलिया लगा दिया गया।