रतनी फरीदपुर: परस बीघा थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में पंडित बीघा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
परस बीघा थाने की पुलिस ने पंडित बीघा गांव से मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे बाकी प्रक्रियाओं के बाद काको स्थित मंडल कारा में भेज दिया गया। रविवार शाम करीब 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी पंडित बीघा गांव निवासी कुंदन कुमार है।