घूरडांग बुजुर्ग दंपति अपने मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं । मोहल्ले का दबंग सुरेश यादव के मकान में करने की नीयत से बुजुर्ग बाबूलाल कोल को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है । अनहोनी के भय से में बुजुर्ग बाबूलाल दंपति सहित शनिवार की सुबह 11:30 बजे कोलगवां थाने पहुंचे हैं और घटनाक्रम की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।