बनखेड़ी: बनखेड़ी के उमरधा गांव में दलित महिला के साथ मारपीट का मामला
बनखेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरधा में एक दलित महिला के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है महिला ने आरोप लगाया है कि इसकी गन्ने की फसल पर मवेशी चरने आते है जिसे रोकना इसे भारी पड़ गया विरोध करने पर पास ही के एक कथाकथित महंत और उसके साथियों ने मिलकर इसके और इसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी।