मऊ: रैपुरा के खोर में दबंग द्वारा बोर का पानी बहाने की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
रैपुरा के खोर मे दबंग राजकिशोर द्वारा घर के सामने बोर का पानी बहाने की शिकायत लेकर ग्रामीण आज शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग राज किशोर द्वारा घर के सामने बोर का पानी बहाया जाता है, जिससे उनके घरों मे पानी भरता जाता है,ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत उनके द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई है।