सोरांव: सोरांव इलाके में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई, फसल बचाने में जुटे किसान
सोरांव इलाके के बलकरनपुर, शिवगढ़, बारी, जूड़ापुर, बाहर सराय, गोहरी और सधनगंज सहित कई गांवों में बुधवार की भोर से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि उनकी साल भर की मेहनत से तैयार फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। ऐसे में किसानों की फसले प्रभावित हो रही है और किसान फसल बचाने में जुटे हुए हैं ।