बड़वाह: निर्मल विद्यापीठ, बड़वाह में NSSC बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, 11 सीबीएसई विद्यालयों की टीम ने भाग लिया
मध्यप्रदेश के बड़वाह निर्मल विद्यापीठ के सौजन्य से नर्मदा सहोदय स्कूल्स क्लस्टर (NSSC) के तत्वावधान में अंतर-विद्यालयीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ।जिसमें मंडलेश्वर, बड़वाह,सनावद,बागोद,कानापुर,कसरावद सहित धामनोद की कुल 11 सीबीएसई विद्यालयों की टीम ने भाग लिया।