हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा, 1 फरार
बहादराबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किए हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाईकों को चोरी कर ये मूलदासपुर स्थित खंडहर में छिपाते थे। बीते महीनों में यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से चुराई गई 20 बाईकें बरामद हुई हैं जबकि एक आरोपी फरार है। पकड़े गए मोहित, आस मोहम्मद और दीपक को सोमवार शाम 5 बजे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।