परसवाड़ा: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और पोषण माह के समापन पर पोंडी उकवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शासन के निर्देशो के अनुरूप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 13 से 17 अक्टूबर तक लगातार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। कलेक्टर मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती दीपमाला सोलंकी के मार्गदर्शन में 16 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग ने आयोजन किया।