राजपुर: गजरही पुल के पास बच्चों से भरी मैजिक वाहन पानी में गिरी, बड़ा हादसा टला
Rajpur, Buxar | Sep 16, 2025 राजपुर प्रखंड क्षेत्र के उतड़ी जमौली मुख्य सड़क पर मंगलवार को गजरही पुल के समीप अचानक अनियंत्रित मैजिक वाहन पानी भरे गहरी चाट में में गिर गई. गाड़ी में सवार लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चों के साथ चाट में पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों की सहायता से सभी बच्चों को गाड़ी से तुरंत बाहर निकाल लिया गया.