पाटी: पाटी के किसानों ने मंडी का दर्जा, खुली नीलामी और कपास की सरकारी खरीदी की मांग पर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Pati, Barwani | Oct 9, 2025 पाटी क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी किसान अपनी फसलों का सही भाव न मिलने और सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे। किसानों ने पाटी में मंडी अधिसूचित करने की मांग के साथ साथ, किसानों की लागत पर डेढ़ गुना भाव की कानूनी गारंटी, कपास का समर्थन मूल्य 10 हजार रु क्विंटल और पाटी में ही CCI खरीदी की मांग की पर सीएम, कृषि मंत्री व DM के नाम ज्ञापन सौंपा