कसरावद: मुलठान में ज्योति कलश यात्रा का स्वागत, शनिवार को कसरावद में होगा आगमन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा जन्म शताब्दी वर्ष में ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार को मुलठान देव ग्राम तेलीयाव पहुंची। यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा जयकारे लगाकर पुष्प वर्षा से यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। रथ पर स्थापित अखंड ज्योत एवं शक्ति कलश का ग्रामीणों ने पूजन कर दर्शन ल