सोरांव: ट्रक ने चार पहिया वाहन में मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी घायल, परिजनों में मचा कोहराम
जनपद प्रतापगढ़ देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरिस्ता उड़ी डीह के अब्दुल रज्जाक पुत्र कासिम अली का प्रयागराज- प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग पर ददौली समीप उनके चार पहिया वाहन पंचर हो गया । चार पहिया वाहन से उतरकर स्टेपनी खोल रहे थे कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे अब्दुल रज्जाक के मौके पर मौत हो गई । जबकि पत्नी रोशन घायल हो गई। पुलिस ने घायल को भर्ती कराया।