प्रतापगढ़: सड़कफला सियाखेड़ी गांव में कृषि कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरने से 15 वर्षीय बालिका की मौत
प्रतापगढ़ जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र के सड़क फला सियाखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह अपने ही खेत पर कृषि कार्य में मदद कर रही 15 वर्षीय बालिका काली पुत्री वर्दीचंद कुएं का इंजन बंद करने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई।घटना सुबह करीब 8 बजे की है। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बालिका को निकाला।