घाघरा अंतर्गत आदर पंचायत के सलगी अंबा टोली गांव में नदी पर बन रहे पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा 5 फीट चौड़ा और 5 फीट ऊंचाई का छोटा पुल बनाया जा रहा है, जबकि इस स्थान पर कई नदियों का पानी एकत्र होकर बाढ़ आती है। ऐसे में यह पुल बाढ़ के समय आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं होगा।