हसनपुर: हसनपुर जंक्शन पर लाइन पार करते समय गिरी बुजुर्ग महिला, पैर में आई मोच, जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर जंक्शन पर ओवरब्रिज की लंबी दूरी के कारण एक बुजुर्ग महिला ने प्लेटफॉर्म पार करने के लिए रेल लाइन पार करनी चाही। इसी दौरान फिसलकर गिरने से उनके पैर में मोच आ गई। महिला की पहचान भुक्ली देवी, पति स्व. सिघेश्वर शर्मा, निवासी बड़गांव पंचायत के रूप में हुई।