खगौल: दानापुर पुलिस ने पूजा पंडाल के पास फायरिंग करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद
दानापुर पुलिस ने पूजा पंडाल के पास फायरिंग और हथियार लहराने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान तकियापर स्थित वनपार टोली निवासी विनोद कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने मंगलवार को लगभग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की विस्तृत जानकारी दी।