खेरागढ़: ऊँटगन नदी में फिसलकर गिरा युवक, पशुओं के लिए चारा लेने गया था, तलाश में जुटे गोताखोर व पीएसी के जवान
Kheragarh, Agra | Sep 25, 2024 ऊँटगन नदी किनारे पशुओं के लिए चारा लेने गया युवक फिसल कर नदी में गिर गया घटना के बाद गोताखोर व पीएसी के जवान युवक की तलाश में जुटे है। बुधवार दोपहर गांव गडरपुरा निवासी ब्रजमोहन गांव के ही युवक छोटू के साथ ऊँटगन नदी किनारे खेतों से चारा लेने गया था तभी ब्रजमोहन फिसल कर नदी में गिर गया सूचना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गये ओर सूचना गोताखोर ओर पीएसी को दी गयी।