बारां: बाबजी नगर स्थित परमहंस बगीची में शरद पूर्णिमा पर लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, रात को होगी महा आरती
Baran, Baran | Oct 6, 2025 रेलवे स्टेशन के पास परमहंस जी की बगीची मंदिर श्री कल्याणराय जी महाराज पर सोमवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में मंदिर श्री कल्याणराय जी परमहंस बगीची में शरद पूर्णिमा महोत्सव 6 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे ठाकुरजी की महाआरती एवं भोग लगने के बाद अस्थमा श्वास, बवासीर एवं अन्य दवाओं का वितरण निशुल्क किया जाएगा।