प्रतापगढ़: आसलपुर पेट्रोल पंप के पास से विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना कंधई के उ0नि0 रज्जन राव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त के दौरान मारपीट गाली गलौज धमकी विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन अधिनियम थाना कंधई जनपद प्रतापगढ से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी मकसूद अली सुत हनीफ नि०ग्रा0 हरदत्तपुर फतेहपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ उम्र 55 वर्ष को आसलपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया।