बिछिया: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत साल्हेडंडा और मालीमोहगाँव में भव्य 'पोषण दिवस' कार्यक्रम
समाज सेवा संस्था (MPSSS) ने अपनी 'साफबिन परियोजना' के अंतर्गत आज गुरुवार की शाम 5 बजे राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में मंडला जिले के साल्हेडंडा और मालीमोहगाँव में एक भव्य 'पोषण दिवस' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और महिला किसानों पर केंद्रित था, जिन्होंने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण