भिनगा: श्रावस्ती पुलिस ने 16 स्थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन किया, 1900 महिलाएँ और बालिकाएँ सुरक्षा और स्वालंबन के प्रति जागरूक हुईं
श्रावस्ती पुलिस ने 'मिशन शक्ति फेज़ 5.0' के तहत जनपद के 16 स्थानों पर 'बहू-बेटी सम्मेलन' आयोजित किया, इन सम्मेलनों का उद्देश्य 'हर बेटी सुरक्षित, हर नारी सशक्त' की भावना को साकार कर नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था।सम्मेलनों में 1900 महिलाओं बालिकाओं ने भाग लिया।वहीं महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक किया गया।