रामसर: भोजारिया गांव के ग्रामीणों ने चौहटन डीएसपी को ज्ञापन देकर रखी अपनी बड़ी मांग
Ramsar, Barmer | Oct 15, 2025 बाड़मेरजिले के भोजारिया गांव नियासी ग्रामीणों ने चौहटन डीएसपी मदन सिंह को ज्ञापन शॉप कर अपने खेत के अंदर फसल को खराब करके निकल जा रहे सड़क को रोकने तथा जहां पर पुराना रास्ता है वहां से सड़क निकालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारे खेत में जबरदस्ती सामने वाला व्यक्ति अपनी दादागिरी से रोड निकल रहा है।